CBSE बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म हो चुका है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के बाद अब 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है. जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE 12वीं के परिणाम घोषित, 87.33% रहा रिजल्ट, लड़कियां फिर रहीं आगे
10वीं में भी लड़कियां अव्वल
10वीं की परीक्षा में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. दिल्ली से कुल 338084 छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 333427 बच्चों ने परीक्षा दी. वहीं सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 295340 बच्चे पास हुए हैं, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 87.31% और लड़कियों का पास प्रतिशत 90% रहा है. कुल पास प्रतिशत की बात करें तो यह 88.58 प्रतिशत रहा है.
बोर्ड में कुल 38 लाख से ज्यादा बच्चे हुए शामिल
इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 38 लाख बच्चों ने भाग लिया है. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 21.87 लाख और सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 16.9 लाख बच्चों ने दी. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं इस साल फरवरी में शुरू हुई थीं. बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चली थीं. जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन जनवरी में किया गया था.
कहां रहा सबसे अच्छा स्कोर
इस बार त्रिवेंद्रम 99.91 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र के रूप उभरा है, इसके बाद बेंगलुरु 99.18 प्रतिशत, चेन्नई 99.14 प्रतिशत, अजमेर 97.27 प्रतिशत और पुणे 96.92 प्रतिशत पर रहे है।