केंद्र की मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल किया गया है। कानून मंत्री किरण रिजिजू के विभाग में फेरबदल कर अब पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया है। वहीं, अर्जुन राम मेघवाल देश के नए कानून मंत्री स्वतंत्र प्रभार होंगे। इसी के साथ वे संसदीय कार्य मंत्री और संस्कृति मंत्री के रूप में भी कार्य करते रहेंगे।

अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री

राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

मेघवाल को इस फेरबदल के तहत कानून और न्याय मंत्रालय के अलावा रिजिजू के मौजूदा पोर्टफोलियो भी मिलेंगे। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रधानमंत्री मोदी की सलाह के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में दोनों मंत्रियों के बीच विभागों के पुनर्आवंटन का निर्देश दिया है।

बदलाव के बाद मोदी मंत्रीमंडल

राजनाथ सिंह – रक्षा मंत्री
अमित शाह- गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री
नितिन गडकरी- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
पीयूष गोयल- वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय, उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, कपड़ा मंत्री
सुब्रह्मण्यम जयशंकर- विदेश मंत्री
निर्मला सीतारमण- वित्‍त मंत्रालय, कॉरपोरेट कार्य मंत्री
धर्मेन्द्र प्रधान- शिक्षा मंत्रालय, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री
अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्रालय, संचार मंत्रालय, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
किरण रिजिजू- पृथ्वी विज्ञान मंत्री
नरेन्द्र सिंह तोमर- कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री
मनसुख मंडाविया- स्वास्थ्य और रासायनिक उर्वरक मंत्री
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया- नागरिक विमानन मंत्रालय, इस्‍पात मंत्री
स्मृति जुबिन ईरानी- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्री
गिरिराज सिंह- ग्रामीण विकास मंत्रालय, पंजायती राज मंत्री
अर्जुन मुंडा- जनजातीय कार्य मंत्री
प्रल्हाद जोशी- संसदीय कार्य मंत्रालय, कोयला मंत्रालय, खान मंत्री
नारायण तातू राणे- सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्री
सर्बानंद सोनोवाल- पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, आयुर्वेद, योगा एवं प्राकृतिक चिकित्‍सा, यूनानी, सिद्धा, होम्‍योपैथिक मंत्री (आयुष)
वीरेंद्र कुमार- सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here