मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में 12 मेहमानों का आगमन हुआ है, यह मेहमान कोई और नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका आए 12 चीते हैं, मध्य प्रदेश में इनका जोरदार स्वागत किया गया, इन्हे करीब सुबह 10 बजे भारतीय वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान से ग्वालियर एयरबेस पर लाया गया, जहां सभी चीतों का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसके बाद सेना के चॉपर से उन्हे श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क लाया गया।

इसे भी पढ़ें- इंदौर में हज भेजने के नाम पर ठगी, 116 लोगों को ठगा

सीएम शिवराज ने चीतों को बाड़े में छोड़ा

जिसके बाद महाशिवरात्रि के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन चीतों को बाड़े में छोड़ा, इस मौके पर केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव भी मौजूद रहे…फिलहाल इन चीतों को एक महीने तक क्वारंटीन में रखा गया है ताकि इन्हे जलवायु में ढल सके, और अच्छे माहौल में रह सकें…।

इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेजों का मामला, नर्सिंग कॉउंसिल ने दिया जवाब…।

12 में से 8 नर, 5 मादा चीते शामिल

जानकारी के मुताबिक महा-शिवरात्री पर्व पर मंदिर पहुंच कर लोगों ने चीतों के आने खुशी में भजन-कीर्तन के साथ खुसियां मनाई, लोगों में खासा उत्साह देखा गया… टोली बनाकर ग्रामीण मंदिर में भजन गाए गए।
दरअसल लाए गए इन 12 चीतों में से 8 नर, 5 मादा चीते शामिल हैं, इन सबको मिलाकर कूनो नेशनल पार्क में कुल 20 चीते हो चुके हैं…।

इसे भी पढ़ें- सीहोर: कुबेरेश्वर धाम दिखे भगदड़ जैसे हालात, सड़कों पर लगा लंबा जाम

विलुप्त चीतों को फिर से बसाने की योजना

दरअसल भारत में बीते सात दशक से चीते विलुप्त हो चुके हैं, इन्हे फिर से बसाने की योजना ‘चीता प्रोजेक्ट’ के तहत की गई है, जिसके तहत भारतीय वायुसेना का स्पेशन विमान दक्षिण-अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर कुनो नेशनल पार्क पहुंचा….. हालांकि इसके पहले विमान चीतों को लेकर सुबह करीब 10 बजे ग्वालियर हवाई एयरपोर्ट उतरा, जहां से करीब दोपहर 12 तक उन्हें हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क लाया गया…जिसे राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 12 चीतों की दूसरी खेप को कूनो नेशनल पार्क में बाड़ों में छोड़ा, इस दौरान चीतों को छोड़ते ही पहले वे तेजी से दौड़ लगाई।
इसे भी पढ़ें- BBC दफ्तर में आज खत्म हो सकता है IT का सर्वे, कुछ कर्मचारियों से पूछताछ …!

17 सितंबर को आए थे 8 चीते

बतादें कि इसके पहले भारत में चीतों की पहली खेप नामीबिया से 17 सिंतबर को 8 चीतों को लाया गया था, उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर बक्से में बंद चीतों को बारी-बारी से कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था, जिनमें 3 नर और 2 नर मादा चीते शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here