मध्य प्रदेश में लुटेरी दूल्हन का मामले सामने आया है, ताजा मामला बीते 12 नंबर का और छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र की है, जहां बड़ी ही धूम-धाम से शादी समारोह का आयोजन किया गया था, बेटे के शादी में मां-बाप और उसके परिजनों में खुशी में माहौल था, दूर-दराज से लोग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, परिजनों की खुशियां फूले नहीं समा रही थी लेकिन कुछ ही घटों बाद यह शादी गमगीन हो गई।
धूम-धाम के साथ हुआ विवाह
दरअसल कुलवारा गांव के युवक की शादी चरखारी गांव की रहने वाली युवती से हुई थी, जिसके बाद हुआं यूं कि हर कोई इस शादी से हैरान हो गया, खुशी का माहौल पलभर में गमगीन हो गया, दरअसल शादी पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम से गाने-बजाने के साथ संपन्न हुई थी, जिसके बाद दूल्हन की विदाई भी पूरे रिति-रिवाज से किया गया, और उसे पूरे धाम-धाम से ससुराल लाया गया।
घर का जेवरात और सामान लूटकर दूल्हन फरार
जिसके बाद उसी रात सुहागरात को दुल्हन ने दूल्हे (पति) को नशीला दूध पिला दिया, जिससे वो बेहोश हो गया, फिर मौका पाकर सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी लेकर फरार हो गई, जानकारी के मुताबिक इन जेवरातों की कीमत 12 से ज्यादा बताई जा रही है, साथ ही अन्य कीमती सामान लेकर फुर्र हो गई जब सुबह पति बेहोशी की हालत के बाद उठा तो दुल्हन गायब थी, जिसके बाद लूटा का खुलासा हुआ।
जिसके बाद दूल्हा जब सुबह उठा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.वहीं पीड़ित पक्ष इसी शिकायत थाने में दर्ज कराई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।