देश के कई हिस्सों में छठ पूजा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, आज छठ की पूजा शुरूआत भी हो चुकी है, छठ पूजा छठी मैय्या और सूर्य देव की उपासना का महापर्व हैं, छठ के दिन से संतान प्राप्ति और उसकी मंगलकामना के लिए निर्जला व्रत किया जाता है, छठ पूजा की शुरूआत नहाय-खाय से होती है, श्रद्धालु महिलाएं डूबते सूरज को अर्ध्य देती है, पूजा का समापन 11 नवंबर को होगी, इसकी समाप्ति सप्तमी के दिन उगते सूरज को अर्घ्य देकर किया जाएगा, देश के कई हिस्सों में बड़े उत्साह से इस त्यौहार को मनाया जाता है, बिहार और बंगाल में इसका खास महत्व है, छठ के लिए पूजा सामग्री का विशेष महत्व होता है, महिलाएं पहले से इसकी लिस्ट बना लेती हैं।
छठ पूजा के लिए आवश्यक सामग्री क्या है?
नए वस्त्र सूट या साड़ी, बांस की टोकरी, चावल, सिंदूर, दीपक, शहद और धूप,एक ग्लास दूध-जल के लिए,एक लोटा और थाली, 5 गन्ने-पान-सुपारी और हल्दी, मूली-अदरक का पौधा, शरीफा-केला और नाशपाती व अन्य फल, नारियल, मिठाई, गुड़, गेहूं, चावल व अन्य सामाग्री होती है।