छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में पुलिस ने लाखों रुपए समेत दो नक्सलियों पर एक्शन लिया है। नक्सलियों (Maoists) के दो सहयोगी 2 हजार के नोट बदलने बैंक पहुंचे थे। उनके पास 2 हजार नोट के 6 लाख रुपए थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
छ्त्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र बीजापुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बीजापुर पुलिस एवं DGR की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के 2-2 हजार के नोट बदलवाने बैंक जा रहे नक्सली कमांडर मल्लेश (Naxalite Commander Mallesh) गैंग के युवकों को दबोच लिया है। इनके पास से 6 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।
दरअसल, 2000 के नोट बंद करने के फैसले के बाद ज्यादातर लोग बैंकों में जाकर अपने पैसों को बदलवा रहे हैं। इसी बीच बीते दिन 25 मई को उप पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान सुदीप सरकार दल बल सहित महादेव घाट में एमसीपी डयूटी पर तैनात रहकर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे थे तभी ये आरोपी उनके हाथ लगे।
6 लाख नगद, 11 बैंक पासबुक बरामद
बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इन आरोपितों को 6 लाख नगद, 11 बैंक पासबुक और शासन विरोधी पाम्पलेट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
8 लाख रुपए जमा करने आये थे
एसपी ने बताया कि नक्सली कमांडर मल्लेश से 2-2 हजार रुपये के नोट 8 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने दो लोग बीजापुर पहुंचे थे। दोनों आरोपित लगभग 2 लाख रुपए बैंक में जमा कर चुके थे। जमा करने के बाद शेष राशि 6 लाख रुपए लेकर वापस जाते समय बीजापुर घाट में पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा।
पुलिस को सूचना मिलने पर दोनों को 6 लाख रुपए नगद के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। थाना बीजापुर और District Reserve Guards (DRG) ने सूचना मिलने पर इन दोनों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपितों में गजेंद्र माड़वी सिलगेर आंदोलन और मूलवासी बचाओ मंच का लीडर है। दूसरा आरोपित लक्ष्मण कुंजाम नारसापुर का निवासी है।