20 जून से छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी, इस बार मानसून सत्र में 6 बैठकें होंगी, ये बैठक 27 जुलाई तक होगी, इसके लिए विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है, वहीं अधिसूचना विपक्ष का बयान सामने आया है, सत्र में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कुल 10 बैठकें आयोजित करने की मांग की ताकि ज्यादा से ज्यादा जनहित के मुद्दे उठा सकें।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझ कर छोटा सत्र बुलाती है ताकि जनहित के मुद्दों पर चर्चा न हो सके, उन्होने सरकार पर सदन से भागने का आरोप लगाया।