जशपुर में पत्थर खदान में ब्लास्टिंग से एक नाबालिग छात्रा की मौत हो गई, मामला कुनकुरी के पास मयाली का है, जहां छात्रा पार्क में घूमने पहुची थी, तभी अचानक ब्लास्टिंग हुई और पत्थर का कुछ हिस्सा उसे जा लगा..  जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई…वहीं आक्रोषित ग्रामीणों ने चरईडॉड़-बतौली स्टेट हाईवे पर सड़क प्रदर्शन किया और शव सड़क पर रखकर चक्का-जाम कर दिया, लोगों को आवा-जाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा…इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा…।

इसे भी पढ़ें-बिहार: नालंदा में पुलिस की गुंडागर्दी, लोगों पर किया लाठीचार्ज…।

जानकारी के मुताबकि मृतक छात्रा 12वीं क्लास की स्टूडेंट थी, हाल ही में यानी 13 फरवरी को सीएम भूपेश बघेल ने इस पार्क का शुभारंभ किया था, मामले में सीएम भूपेश ने कलेक्टर को क्रशर मालिक पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
इसे भी पढ़ें- कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट मामले में NIA का छापा, 3 राज्यों में कार्रवाई जारी…।

जानकारी के मुताबिक पार्क के पास एक पत्थर खदान हैं, पार्क होने के कारण लोगों की आवाजाही बनी रहती है,  वहीं हेवी ब्लास्टिंग के दौरान छात्रा पार्क जा रही थी और पत्थर उसके बाई सिर में जा लगा और उसकी मौत हो गई.. मृतका खटांगा गांव की रहने वाली थी, जानकारी के मुताबिक मयाली एक धार्मिक स्थल भी है… जहां स्कूल भी है..और 4 पत्थर खदान भी है।
इसे भी पढ़ें-स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही !, आयरन की गोली खाने से 41 बच्चे बीमार…।

अब सवाल यह उठता है कि ऐसे मे फिर भी इन 4 पत्थर खदानों की इलाके में स्वीकृति कैसे दी गई है, हालांकि आस-पास के स्थानीय लोग इसका विरोध भी कर चुके हैं..।

मामले में पीड़ित परिजनों को 10 लाख मुआवजा दिया जाएगा, कलेक्टर ने पत्थर खदान को भी सील करने का आदेश दिया है।

इसे भी पढ़ें- सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, अब बहुओं को मिलेंगे 1-1 हजार रूपए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here