छत्तीसगढ़ में जांच एंजिसियां लगातार एक्टिव मोड पर हैं, राज्य में ED की बड़ी कार्रवाई सामने आ रही है…. कोयला घोटाला मामले में ED ने 14 जगहों पर छापा मारा… कांग्रेस के कई नेताओं के ठिकानों छापेमार कार्रवाई की गई है, जिनमें 3 कांग्रेस विधायक और स्टेट ट्रेजरार भी शामिल हैं… जानकारी के मुताबिक ED ने आज सुबह ही एक साथ कई ठिकानों पर रेड मारा… छापेमारी में 80 से ज्यादा अधिकारियों के नाम शामिल हैं…।
मध्यप्रदेश: शिवराज कैबिनेट की बैठक में अहम प्रस्तावों को मंजूरी, शराब पर सरकार का बड़ा फैसला….।
जानकारी के मुताबिक धन शोधन निवारण अधिनियम-2002 यानी पीएमएलए एक्ट के तहत ऐसी कार्रवाई की जा रही है….इसके पहले भी ED कई मामलों में बिचौलियों, नेताओं और सरकारी अफसरों के ठिकानों पर छापा मारा था।
IND Vs AUS 2nd- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
बतादें कि बीते साल मुख्यमंत्री भूपेश की करीबी रहीं IAS अधिकारी सौम्या चौरसिया, राज्य के एक IAS अधिकारी समीर विश्नोई… साथ ही कुछ कारोबारियों को गिरफ्तार किया था…बतादें कि हाल ही में एक खनन अधिकारी भी गिरफ्तार किए गए थे, मामले में अबतक कुल 9 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं…वहीं ED की छापेमारी लगातार जारी है..।
छत्तीसगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी तेज, बैठकों की दौर जारी..।
छत्तीसगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी तेज, बैठकों की दौर जारी..।