छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार का कहर देखा गया, मामला बालौदा बाजार का है….जहां ट्रक और पिकअप गाड़ी के बीच में जोरदार टक्कर हो गई, हादसे में 11 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जहां से घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, घटना बलौदा-बाजार जिले के भाठापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के खमरिया गांव के पास की है, सभी मृतक एक ही परिवार के थे, यह सभी एक कार्यक्रम में घर वापर लौट रहे थे तभी हादसा हो गया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं घटना के बाद सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है… उन्होने ट्वीट कर लिखा, भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे।, जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।