बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ओबीसी वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पंडित जेपी नड्डा जी बताएं कि ओबीसी आरक्षण बिल बीजेपी ने क्यों रुकवा रखा है? पिछड़ों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें। अडानी पर सवालों के जवाब दें।
भूपेश बघेल ने कहा:-
“पंडित @JPNadda जी बताएँ कि OBC आरक्षण बिल भाजपा ने क्यों रुकवा रखा है? पिछड़ों के नाम से घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें. अडानी पर सवालों के जवाब दें”.
ये भी पढ़ें– जनप्रतिनिधित्व कानून काे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
सीएम बघेल राहुल गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली गये हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आरक्षण का बिल हमने विधानसभा में सर्व सहमति से पारित किया। लेकिन, BJP के दबाव के कारण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं हो रहे हैं, इससे युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी ने हमेशा इन वर्गों (गरीब और पिछड़े वर्ग) की उपेक्षा की है, इनके बीच में भेद डालने का काम किया है और अपना उल्लू सीधा करने का काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा वंचितों और गरीबों के लिए लड़ते रही है, लेकिन बीजेपी ने इन वर्गों का हमेशा से उपेक्षा की है।