मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर ताजा अपडेट सामने आया है। इस योजना में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और अंतिम तारीख भी नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। योजना में प्राप्त आवेदनों का मई माह में परीक्षण होगा और 10 जून से पात्र बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपये आना शुरू हो जायेंगे।

बता दें, अब आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिनों में नहीं होगा एवं आवेदन प्राप्त करने शिविर भी नहीं लगाये जायेंगे। इस संबंध में पहले ही राज्य शासन के संचालनालय महिला एवं बाल विकास ने निर्देश जारी कर दिए है।

क्या है पात्रता?

योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा 23 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए। वही ऐसे परिवार जो आयकर दाता नहीं है, परिवार में 5 एकड़ से कम भूमि है और घर में फोर व्हीलर वाहन नहीं है, को इस योजना में पात्र माना गया है।

सार्वजनिक स्थानों पर लगेगी अनंतिम सूची

पात्रों की अनंतिम सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाएगी। इस बीच किसी को आपत्ति है तो वह पोर्टल पर अथवा पंचायत में लिखित में अथवा 181 नम्बर पर फोन कर आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्तियों का निराकरण 15 से 30 मई तक किया जाएगा और 31 मई को अंतिम सूची पोर्टल पर प्रदर्शित करने के साथ ग्राम पंचायत कार्यालयों में चस्पा की जाएगी।

10 जून से खाते में आएगी राशि

वही योजना की पात्र बहनों के खाते में 10 जून से 1000 रूपये अंतरित किये जाना शुरू कर दिये जायेंगे। योजना में ई-केवाईसी बहुत जरूरी है, जिससे राशि सीधे बहनों के खाते में जा सके। बहनों की e-KYC के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। KYC के लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा पैसे मांगने की जानकारी मिलने पर तत्काल एफआईआर किये जाने की अपील की गई है। जिन गाँवों और वार्डों में नेटवर्क के कारण KYC की समस्या है, वहाँ बहनों को अन्य गाँव या वार्ड में ले जाकर KYC कराने के लिए वाहन की व्यवस्था की जायेगी।

यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश में किसानों को राहत राशि में ब​ढ़ोत्तरी, शिवराज कैबिनेट में कई अहम प्रस्ताव पास

लाडली बहना योजना से जुड़ी अहम जानकारी

  1. लाडली बहना योजना की लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in ओपन करना होगा यदि आप सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करें।
  2. इसके बाद योजना का वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको आवेदन की स्थिति के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  3. इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले वाले बॉक्स में आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी नंबर भरना है फिर कैप्चा कोड भरकर OTP भेजें बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  4. ओटीपी भेजें के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे बॉक्स में भरकर खोजें बटन को सेलेक्ट कर देना है।
  5. इसके बाद योजना में आपका फॉर्म जमा हुआ है या नहीं पता चल जायेगा पहली किस्त कब मिलेगा पूरी जानकारी घर बैठे चेक कर सकते है।इस प्रकार आप घर बैठे लिस्ट में नाम चेक कर सकते है या लिस्ट में नाम नहीं होने पर फिर से आवेदन कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here