मध्यप्रदेश में अब रोजगार की संभावनाएं बढ़ गई है, सीएम मोहन यादव जर्मनी यात्रा में प्रदेश के लिए निवेशकों से मुलाकात की, साथ ही समझौते के तहत भूमि आवंटित कर दी है, इस निवेशकों से मिलने के बाद सीएम ने एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटित की है।
यूके-जर्मनी से युवाओं को मिलेंगे नौकरी के नए अवसर- सीएम
सीएम मोहन यादव ने कहा कि यूके-जर्मनी से राज्य के युवाओं के लिए नए अवसरों के रास्ते खोलेगी, इस जर्मनी की कंपनी के आने से प्रदेश में रोजगार के नए द्वार खुलेंगे, जहां एक्स-रे मशीन का निर्माण, सौर उर्जा पॉवर प्लांट, नैनो इलेक्ट्रानिक्स में राज्य कदम बढ़ा सकेगा। दरअसल मध्य प्रदेश में अब भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया के निवेशक भी आगे आ रहे हैं, भोपाल में जर्मन कंपनी ACEDS (एसीईडीस) के लिए जमीन आवंटन के साथ इसकी शुरुआत हो चुकी है। राजधानी भोपाल के अचारपुरा इलाके में जर्मन कंपनी ACEDS लिमिटेड को करीब 27,200 वर्ग-मीटर ( 6.72 एकड़) जमीन आवंटित हुई है, कंपनी ने समझौते में भोपाल में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने को लेकर 100 करोड़ रूपये से ज्यादा का प्रस्ताव दिया है, हालाकि इस कम्पनी के प्रदेश में आने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।
शुक्रवार को सीएम यादव म्यूनिख में अपनी यात्रा के अंतिम दिन स्थानीय मीडिया से चर्चा की, सीएम मोहन ने कहा कि इस यात्रा में प्रयासों से उन्हें कई सफलताएं मिली है, साथ ही समझने और सीखने का अवसर भी मिला।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों के लिए बेहतर माहौल तैयार हो चुका है, जहां व्यापार को बढ़ावा दिया जा सकेगा, साथ-साथ उन्हें हरसंभव मदद दिया जा रहा है, भोपाल में इस जर्मन कंपनी को भूमि आवंटन मात्र शुरुआत है, ये साझेदारी औद्योगिक विकास के लिए नईं लहर लागएगी, प्रदेश न केवल भारत ..बल्कि वैश्विक निवेश का अगला मुख्य केंद्र बन रहा है।