बिहार में रमज़ान के पाक महीने में राजनीतिक गर्मी चालू है। यहां इफ्तार पार्टी को लेकर मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार और बीजेपी के बीच तनातनी देखने को मिली है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम को मुख्यमंत्री आवास पर इफ्तार पार्टी दे रहे हैं। इस इफ्तार पार्टी में राज्यपाल समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलाया गया है। सीएम नीतीश कुमार की ओर से बीजेपी नेताओं को भी इफ्तार की पार्टी का न्योता दिया गया है। हालांकि, बीजेपी ने इफ्तार की पार्टी में जाने से साफ मना कर दिया है।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में अन्नदाताओं के लिए खुशख़बरी, 80 प्रतिशत तक होगी चमकविहीन गेहूं की खरीद, जाने क्या बनाये गये नियम…

बिहार जल रहा है- बीजेपी

दरअसल, बिहार में रामनवमी के अवसर पर कुछ जिलों में काफी हिंसा देखने को मिली थी और अब बीजेपी मुख्यमंत्री की इस इफ्तार पार्टी पर निशाना साध रही है। बिहार में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार दंगों में जल रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है और मुख्यमंत्री इफ्तार पार्टी दे रहे हैं। ऐसी इफ्तार पार्टी में हमें शामिल नहीं होना है।

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने जेल से लिखी चिट्ठी, PM की शिक्षा पर सवाल, केजरीवाल पर हो चुका है जुर्माना

राजद के ओर से भी इफ्तार पार्टी

रमजान महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के दो दिन बाद ही यानी 9 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद की ओर से भी दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। राजद ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसकी जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here