सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना गौरव दिवस पर ‘जुगल किशोर सरकार लोक बनाने का ऐलान किया…सीएम ने कहा कि चारों मंदिर परिसर शामिल कर जुगल किशोर लोक बनाया जाएगा, साथ ही धरमसागर तालाब में महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा स्थापित की जाएगी… दरअसल सोमवार को मुख्यमंत्री ने ने पन्ना को विकास कार्यों की सौगात दी…उन्होने 178 करोड़ 51 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण…।
पन्ना पवित्र नगर है, अद्भुत नगर है यहां के मंदिरों में जाते हैं तो दर्शन करते ही रह जाते हैं लगता है यहां बैठ के जुगलकिशोर सरकार की छवि निहारते रहो। pic.twitter.com/gj5afcwnHC
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 22, 2023
इसे भी पढ़ें- नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले कांग्रेस ने BJP पर उठाये सवाल, खड़गे बोले- राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए उद्घाटन
महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा ‘जुगल किशोर सरकार लोक’
दरअसल बुन्देल केसरी महाराजा छत्रसाल की जयंती पर पन्ना गौरव दिवस के आयोजन किया गया था, इस अवसर पर उज्जैन के महाकाल लोक की तर्ज पर जुगल किशोर सरकार लोक बनाने का ऐलान किया गया… सीएम शिवराज ने पन्ना को पवित्र धार्मिक नगरी बताया…उन्होंने कहा कि जुगल किशोर सरकार लोक में चारों मंदिर परिसर को शामिल किया जाएगा…सीएम ने कहा कि जुगल किशोर लोक सुझाव और सलाह लेकर बनाएंगे… गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन छत्रसाल स्टेडियम में किया गया था…इस समारोह में केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे…।
इसे भी पढ़ें-नीतीश कुमार फिर पहुंचे दिल्ली, खड़गे के आवास पर अहम बैठक, राहुल गांधी भी मौजूद
हालांकि इसके पहले भोपाल में महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया..जिसमें सीएम शिवराज ने भी शिरकत की…इस अवसर पर सीएम शिवराज ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हे नमन किया..सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप जी की शूरता और वीरता की कहानियां पढ़ाई जायेंगी..इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में “महाराणा प्रताप लोक” का निर्माण बनाए जाने की भी घोषणा की..।
मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप जी की शूरता और वीरता की कहानियां पढ़ाई जायेंगी।
भोपाल में "महाराणा प्रताप लोक" का निर्माण किया जाएगा। pic.twitter.com/kPQ3xFeJhZ
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 22, 2023
(CM Shivraj Singh Chouhan announced to make ‘Jugal Kishore Sarkar Lok’ on Panna Gaurav Divas… CM said that Jugal Kishore Lok will be made by including all the four temple premises, also installed the statue of Maharaja Chhatrasal in Dharamsagar pond Will go… In fact, on Monday, the Chief Minister gave the gift of development works to Panna…he did bhoomi-pujan and inaugurated construction works worth Rs 178 crore 51 lakhs)
इसे भी सुनें- पन्ना में जुगल किशोर सरकार लोक’ बनाए जाने का ऐलान