पूर्वोत्तर के नगालैंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गये हैं। नगालैंड में एक बार फिर से NDPP-BJP गठबंधन की सरकार वापसी कर रहा
है बीजेपी को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई हैए जबकि उसकी सहयोगी NDPP को 25 सीटें मिल गई हैं। 60 सीटों के लिए हुए मतदान में NDPP 25, बीजेपी 12, NCP 7, LJP (रामविलास) 2, NPF 2, NPP 5, RPI 2 और JDU को 1 सीट पर जीत मिली है। दरअसल, एनडीपीपी ने 40 और भाजपा ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था। एनडीपीपी सुप्रीमो और नगालैंड के मुख्यमंत्री नीफियू रियो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार एस. साचू को 15 हजार 824 वोट से हरा दिया है। उपमुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार वाई पैटन वोखा ने ट्यूई सीट पर जीत दर्ज कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here