नेपाल में लापता यात्री विमान का सुराग मिल गया है, तारा एयरवेज का विमान मुस्तांग के लार्जुंग में दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिला, फिलहाल खराब मौसम के चलते हेलिकप्टर से राहत का काम नहीं हो पा रहा है, लेकिन सेना और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, बतादें कि विमान में क्रू मेंबर समेत 22 यात्री सवार थे, जिनमे 13 नेपाली, 4 भारतीय नागरिक और 2 जर्मन और चालक दल के 3 सदस्य सवार थे, वहीं काठमांडू में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +977-9851107021 जारी किया गया है, दूतावास ने उनके परिवार से भी संपर्क साधा है, विमान में सवार 3 भारतीय नागरिक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
हालाकि विमान का मलबा मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है, उधर खराब मौसम के कारण लापता विमान की तलाशी में दिक्कते आ रही हैं।
बतादें कि रविवार को खबर आई कि नेपाल का तारा एयर का डबल इंजन यात्री विमान लापता हो गया, जिसमें 22 यात्री सवार थे, जिनमें 4 भारतीय नागरिक भी हैं, बाकी यात्रियों में नेपाली नागरिक, क्रू मेंबर्स शामिल हैं।
दरअसल यह यात्री विमान सुबह करीब 9.55 बजे पोखरा से जोमसोम जा रहा था,इसी बीच विमान लापता हो गया, इसके बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया, करीब शाम 4 बजे विमान क्रेश होने की खबर आई, मुस्ताग इलाके से विमान का मलबा मिला, ये विमान 30 साल पुराना बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक नेपाली सेना ने हेलिकॉप्टर ने लापता विमान के दुर्घटनास्थल का पता ढूंढ निकाला. नेपाल सेना का एक हेलीकॉप्टर 10 सैनिकों और 2 कर्मचारियों को लेकर नरशंग मठ के पास एक नदी के किनारे उतरा, जहां दुर्घटना की संभावित जगह थी, और मलबे की तलाशी जारी है..।