छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल बस्तर के झीरम घाटी पहुंचे, इस मौके पर सीएम झीरम घाटी में हमले में शहीद मेमोरियल का लोकार्पण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी, इस दौरान सीएम शहीद शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उनकी हिम्मत की तारीफ की, उन्होने परिजनों के हर सुख दुख में साथ रहने का वायदा किया।
इस दौरान झीरम घाटी शहीद मेमोरियल से आनलाइन वर्चुअल जुड़ें, प्रदेश के अलग अलग शहरों से भी शहीदों के परिजनों से बातचीत की…वहीं इस दौरान सीएम झीरम घाटी शहीद मेमोरियल में शहीदों की याद में 100 फीट ऊंचा तिरंगा भी फहराया।