राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है। दरअसल, पीएम मोदी ने अजमेर-दिल्ली रूट पर वंदे भारत ट्रेन की लॉन्चिंग के वक्त कांग्रेस पर निशाना साधा था। गहलोत की मौजूदगी में ही मोदी ने कहा कि पहले राजनीतिक स्वार्थ हावी थी, उसी के अनुसार रेलवे में सारी चीजें तय होती थीं। वहीं, अब गहलोत ने पलटवार करते हुए मोदी के बयान को बीजेपी का चुनावी एजेंडा बताया है।
क्या बोले अशोक गहलोत?
गहलोत ने कहा, “पीएम मोदी जी, मुझे दुख है कि आज आपने मेरी मौजूदगी में 2014 से पूर्व के रेलमंत्रियों जैसे- लाल बहादुर शास्त्री, जगजीवनराम, गुलजारी लाल नंदा, कमलापति त्रिपाठी, माधवराव सिंधिया, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत सभी के कार्यकाल को भ्रष्टाचार और राजनीति स्वार्थ से प्रेरित बताया… ये दुर्भाग्यपूर्ण है।”