• 18+ सभी को फ्री कोरोना वैक्सीन
  • 1.34 करोड़ खरीदेगी दिल्ली सरकार
  • कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग कीमत नहीं होनी चाहिए: CM

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप दिनों दिन भयानक रूप लेता जा रहा है , कुछ दिनों से लगातार 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं दिल्ली सरकार लगातार इसे लेकर सख्त कदम उठा रही है, दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है की राजधानी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराएगी. इसकी घोषणा सीएम केजरीवाल ने खुद की है,
उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए विस्तृत योजना तैयार की जा रही है. दिल्ली सरकार 1.34 करोड़ कोरोना वैक्सीन खरीदेगी.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की अलग-अलग कीमत नहीं होनी चाहिए. यह लाभ कमाने का वक्त नहीं है. हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमने एक करोड़ 34 लाख वैक्सीन खरीदने की मंजूरी दी है. वैक्सीन के एक निर्माता ने कहा है कि वो राज्य सरकारों को 400 और दूसरे ने कहा कि वो 600 रुपये में वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे और केंद्र सरकार को 150-150 रुपये में देंगे. इसकी एक ही कीमत होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here