दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में महिला पर हुई फायरिंग की घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली: साकेत कोर्ट में ​महिला पर हुई फायरिंग, महिला को लगी 3 गोलियां, इलाज जारी

सीएम केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। दूसरों के कामों में अड़चन करने और हर बात पर गंदी राजनीति करने की बजाय सबको अपने-अपने काम पर ध्यान देना चाहिए और अगर नहीं संभलता तो इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि कोई और कर ले। लोगों की सुरक्षा रामभरोसे नहीं छोड़ी जा सकती”

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने साधा निशाना

वहीं साकेत कोर्ट में गोली चलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, नये LG साब के आने के बाद दिल्ली की क़ानून व्यवस्था लगातार बद से बदतर होती जा रही है. कोर्ट में गोलियां चल रही हैं. पुलिस 350 करोड़ के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

दरअसल, साकेत कोर्ट में आज सुबह वकील की ड्रेस में आए व्यक्ति ने एक महिला पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपित ने महिला पर 4 गोलियां चलाई हैं. जिसके बाद महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here