मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा के घर पर रविवार को रात में कुछ बदमाशों ने पेट्रोल बम फेंका. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रात करीब सवा दस बजे की है, जब वाहन पर सवार होकर आए उपद्रवियों ने ऊपरी शिलांग के थर्ड माइल में स्थित सीएम निजी आवास के परिसर में पेट्रोल से भरी दो बोतलें फेंक दीं.जानकारी के मुताबिक घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, पहली बोतल परिसर के अगले हिस्से में जबकि दूसरी बोतल पिछले हिस्से में फेंकी गई. हालांकि चौकीदार ने आग तुरंत बुझा दी. बतादें की स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की राजधानी और आसपास के इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई, इसके बाद राज्य सरकार ने शिलांग में कर्फ्यू लगा दिया है, कम से कम चार जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here