रविवार को मध्य प्रदेश के 16 जिलों में पल्स पोलियो अभियान (‘Pulse Polio’ campaign) की शुरुआत की गई, जिसकी शुरूआत राज्य के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने किया, इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री के निवास हुआ।
‘पल्स पोलियो अभियान’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव ने ‘पल्स पोलियो अभियान’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया, साथ ही बीमारी के प्रति लोगों से जागरूक रहने का आह्वान भी किया। यह अभियान राज्य के 16 जिलों में 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चालाया जाएगा।
सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि ‘दो बूंद, हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 5 साल की आयु तक के सभी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो जरूर पिलाएं। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार जताया
‘जन कल्याण’ पर्व की तैयारियों पर सीएम का ‘मंथन’
हालांकि पल्स पोलियो अभियान के बाद सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘जन कल्याण पर्व’ की तैयारियों की समीक्षा की, दरअसल प्रदेश में ‘जन कल्याण पर्व’ का आयोजन 11 दिसंबर से शुरू होगा, जिसके तहत प्रदेश सरकार की तरफ से किसान, महिला, युवा, गरीब कल्याण समेत विकास से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इस मौके पर कार्यक्रम में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शिरकत करेंगे।