आज से सीएम मोहन यादव 30 नवम्बर तक जर्मनी दौरे पर रहेंगे, इस मौके पर सीएम म्यूनिख और स्टूटगार्ट में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जर्मनी के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।

सीएम मोहन म्यूनिख में बवेरिया राज्य के अध्यक्ष से आर्थिक विकास और संभावित सहयोग को लेकर चर्चा करेंगे, इस मौक पर सीएम एसएफसी एनर्जी के प्रमुख संस्थान का भी दौरा करेंगे, जहां एक होटल में लंच के दौरान जर्मनी के उद्योग प्रतिनिधियों से अनौपचारिक बातचीत भी करेंगे।

मध्य-प्रदेश में निवेश के अवसरों पर फिएर यारत्साइतेन केम्पिंस्की में म्यूनिख सीआईआई, इन्वेस्ट इंडिया ..और भारत के कौंसुलेट जनरल,. इंडो-जर्मन चेम्बर ऑफ कॉमर्स की तरफ से आयोजित इंटरैक्टिव सेशन में बिजनेश प्रतिनिधियों से निवेश पर चर्चा कर वन-टू-वन बैठक करेंगे।

इस दौरान प्रमुख जर्मन की कंपनियों के साथ निवेश-उद्योगों को बढ़ावा देने पर फोकस होगा, जिसके बाद सीएम मोहन ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ के साथ संवाद करेंगे, जहां करीब 100 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here