आज सीएम मोहन यादव के जर्मनी दौरे का दूसरा दिन हैं, सीएम प्रदेश में निवेश और उद्योगों की संभावनाओं की तलाश में हैं, जिस लेकर कई अहम कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। सीएम आज शाम म्यूनिख से सड़क मार्ग से स्टटगार्ट जा रहे हैं, जहां वे स्टटगार्ट में कई फैक्ट्रियों का दौरा करेंगे, जिसके बाद मध्यप्रदेश में निवेश को लेकर उद्योगपतियों के CEO के साथ चर्चा करेंगे।

प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय का करेंगे दौरा

सीएम स्टटगार्ट के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय का भा दौरा करेंगे, यह संग्रहालय जर्मनी के सबसे बड़े प्राकृतिक इतिहास संग्रहालयों में से एक है, जिसमें जीवाश्म, विशेष तौर से डायनासोर-क्षेत्र में पाए गए प्राचीन जीवों के अवशेष संरक्षित हैं, संग्रहलाय के अवलोकन के बाद सीएम यादव फ्रैंकफर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे, जिसके बाद सीएम मोहन एयर इंडिया की फ्लाइट से फ्रैंकफर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

खंडवा में मशाल जुलूस में भड़की आग, 40 से ज्यादा लोग झुलसे, आतंकी घटना की बरसी पर था कार्यक्रम

झारखंड: हेमंत सोरेन चौथी बार ली सीएम पद की शपथ, मंच पर थे INDIA गठबंधन के नेता

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, 5.8 रही भूकंप की तीव्रता, लोगों में दहशत का माहौल।

जर्मनी यात्रा पर सीएम मोहन यादव, औद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन चर्चा, मध्यप्रदेश में उद्योग के लिए देंगे निमंत्रण, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here