भोपाल: आज अतरराष्ट्रीय योग दिवस है, इस मौके पर भोपाल के सीएम निवास पर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्मंत्री मोहन यादव ने योगा किया, इस दौरान सीएम के साथ स्कूली बच्चों ने भी योग किया। वही मौके पर श्री अन्न संवर्धन अभियान की भी शुरुआत की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि योग का मतलब ही मन और आत्मा का जुड़ाव है, योग को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जिसने भी योग किया वो निरोग रहा और उसका जीवन कम कष्टों से भरा रहा। योग निरोग के लिए महत्वपूर्ण साधन है। सीएम ने राज्य में श्री अन्न संवर्धन अभियान की शुराआत भी की। हमारे देश में श्री अन्न ज्वार, कोटो-कुटकी, बाजरा, मोटे अनाज उत्पादित होते रहे, प्राचीन परंपरा का आहार हमारे खाद्य श्रृंखला में शामिल रहे, जो प्राचीन फसल है और स्वास्थ्य में लाभकारी है।
दरअसल पहले यह कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होना था, लेकिन रात से बारिश होने कारण जगह बदलकर मुख्यमंत्री आवास में किया गया।