प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ दीपावली मनाएंगे, जानकारी के मुताबिक सीएम ‘कोविड बाल सेवा योजना’ से जुड़े बच्चों के साथ अपने निवास में भोजन करेंगे और दीवाली शुभकामनाएं देकर उनके साथ त्यौहार मनाएंगे, इस मौके पर दोपहर साढ़े 12 से कार्यक्रम शुरू होगा, इस दौरान भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़ और होशंगाबाद के 50 अनाथ बच्चे शामिल होंगे, साथ ही सीएम अन्य जिलों के बच्चों के साथ वर्चुअली जुड़ेंगे और उन्हे संबोधित करेंगे, सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
जानकारी के मुताबिक कोविड बाल सेवा योजना के तहत 1,052 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 945 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, इनमे 1,365 अनाथ बच्चों को लाभ मिलेगा।
बतादें की कोरोना काल में कई बच्चों ने अपने माता-पिता खो दिये हैं, ऐसे में उन बच्चों को आर्थिक सहायता, निःशुल्क शिक्षा और राशन दिए जाने का प्रावधान है।