भोपाल: मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए 8 महीने अभी बाकी है… सीएम शिवराज 5वीं बार सीएम बनने की कवायद शुरू कर दी है…आगामी चुनाव में जीत के लिए सीएम शिवराज एड़ी चोटी को जोर लगा रहे हैं.. और कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते… दरअसल भोपाल के मोतीलाल लाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था…इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवा नीति की घोषणा की….और ‘युवा मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना’ लॉन्च की.. जिसके तहते 12वीं और ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी….जिसके बाद उन्हे 8 हजार रुपये हर माह मिलेगा।

युवाओं को ट्रेनिंग का पैसा

मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि 12वीं बाद जिन युवाओं की पढ़ाई छूट गई है….या फिर ग्रेजुएशन हो चुका है…और जॉब नहीं है…ऐसे में उनके लिए नई योजना ‘युवा मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना’ लॉन्च हो रही है…उन्होने कहा कि अलग-अलग उद्योग और सर्विस सेक्टर में चार्टेड अकाउंटेड, ट्रेड, इंडस्ट्री और तकनीकि सेक्टर में युवाओं को ट्रेनिंग देने का कार्य किया जाएगा,…ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर महीने 8 हजार रुपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें-परेशान कर रहा कोरोना का नया वैरिएंट, 07 हजार से ज्यादा एक्टिव केस 

 कंपनी अलग से देगी पैसा

सीएम ने कहा कि ‘बेरोजगारी भत्ते से काम नहीं चलता हैं और इसके लिए हम एक पोर्टल बनाएंगे… बच्चों को कार्य सिखाए जाएंगे… जिस इंडस्ट्री को उनकी जरूरत होगी, उन्होने कहा कि हम कम से कम 8 हजार रुपये तो देंगे ही और कंपनी भी अलग से पैसा देगी…और जो 8 हजार रुपये मिलेंगे वो काम सीखने के मिलेंगे, हमारा प्रयास रहेगा कि उन युवाओं को वहीं या अन्य जगह नौकरी मिल जाये, जिससे उन्हे भटकना न पड़े…।

इसे भी पढ़ें-धूम-धाम से मनाया गया ‘हिन्दू नववर्ष’, बजरंग सेना ने किया ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ…

1 जुलाई से मिलेगा लाभ

सीएम ने कहा कि इस योजना को लेकर अलग से पोर्टल बनाया गया है…जिसका नाम- https://yuvaportal.mp.gov.in/ इसके लिए 1 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा… और 1 जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा..इस योजना को लेकर अभी 1 हजार करोड़ का बजट है… जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जाएगा…।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी को सज़ा, क्या जा सकती है संसद सदस्यता? जानें इस रिपोर्ट में…

BJP ने प्रदेश नेतृत्व में किया बड़ा बदलाव, राजस्थान, दिल्ली, बिहार और ओडिशा में नियुक्त किये नये प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली में वीरेंद्र सचदेवा पर जताया गया भरोसा
AAP-BJP के बीच छिड़ी पोस्टर लड़ाई, अब CM केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here