उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहले कुछ लोगों से लोग डरते थे, लेकिन अब कोई भी माफिया किसी को धमका नहीं सकता है.

दरअसल, प्रयागराज में माफिया अतीक ब्रदर्स की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के बाद यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल हमलावर हैं। अतीक हत्याकांड के बाद सीएम योगी का पहला बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ लखनऊ के कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में बोल रहे थे.

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक ब्रदर्स की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, UP में हुए 183 एनकाउंटर पर सवाल, 24 अप्रैल को सुनवाई

निवेशकों की एक एक पूंजी की सुरक्षा होगी- CM

मुख्यमंत्री ने कहा, “यूपी में निवेश करने वालों के एक-एक पूंजी की सुरक्षा की जायेगी. यूपी में एक कालखंड ऐसा भी आया जब यूपी के पहचान को खत्म कर दिया गया. यूपी के प्रगति किसी से छिपी नहीं है. कानपुर कभी कपडा उघोग का केन्द्र था. फिर से यूपी की पहचान वापस आ रही है. अब यूपी में बेहतरीन कनेक्टिविटी है.”

‘2017 से पहले दंगों के लिए कुख्यात था यूपी’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था. बहुत से जनपद ऐसे थे, जिसके नाम से लोग डरते थे, आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है. जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे, आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here