देशभर में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, ऐसे में आम लोगों को हर दिन दो चार होना पड़ रहा है, जनता को फिर वाहन ईंधन पर महंगाई का झटका लगा है, गाड़ी चलाना महंगा हो रहा है, देश के कई शहरों में CNG के दामों में इजाफ हुआ है, दिल्ली-NCR में CNG के दाम 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़े हैं, बढ़ी हुई कीमतें शनिवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई, दिल्ली में CNG गैस 75.61 रु. प्रति किलोग्राम हो गई है, जबकि नोएडा, गाजियाबाद में CNG की खुदरा कीमत 78.17 रुपये प्रति किलो हुई है, गुरुग्राम में CNG अब 83.94 रुपये किलो हो चुका है।

बता दें कि दिल्ली में CNG के दामों में बीते 6 दिनों में दूसरी बाद बढ़ोती दर्ज की गई है, इससे पहले 15 मई को ही राजधानी दिल्ली में CNG के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़े थे, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here