मुंबई के बाद दिल्ली-NCR में महंगी CNG से जनता को थोड़ी राहत (CNG PRICES REDUCED) मिली है… इस बार CNG के कीमतों में 2.50 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई है…दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, करनाल और कैथल में भी इसकी कीमतों में कमी आई है…नई दरें गुरुवार सुबह 6 बजे से लागू होगी….।
दिल्ली-NCR में गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इसके दामों की समीक्षा की…और सीएनजी के दाम घटाने का फैसला लिया…इसके पहले दिल्ली में CNG 76.59 रुपये किलो था…लेकिन अब 74.09 रुपये प्रति किलो मिलेगा… वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 81.20 रुपये प्रति किलो CNG थी… लेकिन अब 78.70 रुपये प्रति किलो में मिलेगा।
इन खबरों को भी पढ़ें-
बिहार के बेतिया में पीएम मोदी की रैली, भारत के विकास में थारू समाज का अहम योगदान: PM
मध्यप्रदेश में BJP लोकसभा प्रत्याशियों पर एक नजर, कौन कहां चुनाव मैदान में…