उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी में ठंडी हवाएं चल रही हैं, मैदानी इलाकों के तापमान में कमी आई है, उत्तर पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाएं राजधानी दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और आस-पास के इलाकों तक पहुंच रही हैं, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा है।
दिल्ली-NCR में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है, पहाड़ों पर बर्फबारी से कुछ हिस्सों में ठंड और बढ़ेगी, वहीं, ठंड बढ़ने के साथ ही बिहार समेत कई शहरों में हवा में प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है, मौसम शुष्क है और सुबह के तापमान में गिरावट देखी जा रही है, 21 नवंबर के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट होने का अनुमान है, ऐसे में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ सकती है।