माफिया अतीक ब्रदर्स की हत्या के बाद से राजनीतिक घमासान जारी है। विपक्षी पार्टियां लगातार बयानबाजी कर योगी सरकार को घेरने का काम कर रही हैं। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसने, सभी को चौंका दिया। उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने एक अलग ही मांग रख दी है, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार उर्फ़ रज्जु भैया ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बता डाला। इतना ही नहीं, उन्होंने अतीक अहमद को ‘भारत रत्न’ तक देने की मांग कर डाली।

ये भी पढ़ें- WB: CM ममता ने क्यों कर दी इस्तीफे की पेशकश? जानिये वजह…

कांग्रेस प्रत्याशी का ‘अतीक प्रेम’, कब्र पर उढ़ाया तिरंगा

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने कहा कि, “अतीक अहमद ने शहादत पाई है, उनके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था” कांग्रेस प्रत्याशी यहीं नहीं रुके और आगे बोले कि जब मुलायम सिंह यादव को ‘पद्म विभूषण’ मिल सकता है तो फिर अतीक अहमद को ‘भारत रत्न’ क्यों नहीं मिलना चाहिए?” साथ ही अतीक की कब्र पर पहुंचकर तिरंगा तक ओढ़ाया और सलामी भी दी।

पुलिस ने हिरासत में लिया

कांग्रेस प्रत्याशी का अतीक प्रेम जैसे ही वायरल हुआ बस पुलिस ने रज्जु भैया को हिरासत में ले लिया, हिरासत में लेने के बाद उन्हें कोतवाली थाने में रखा गया है।

कौन है रज्जु भैया?

राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के एक पुराने नेता हैं और नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका, प्रयागराज से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं। रज्जु भैया इससे पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- शशि थरूर ने क्यों किया PM मोदी का धन्यवाद? जानिये इस ख़बर में…

कांग्रेस पार्टी ने भी लिया सख्त एक्शन

अब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया और उम्मीदवारी भी वापस ले ली है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि रज्जू द्वारा माफिया अतीक से संबंधित बयान पर यह कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें- MP: रायसेन में मंदिर की घटना पर कमनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा, बोले- शिवराज सरकार में इंसान ही नहीं, भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here