योग दिवस (International Yoga Day 2023) पर भारत के कोने-कोने से योग कार्यक्रमों की विविध झलकियां सामने आ रही हैं, वहीं कांग्रेस ने इसे अलग ही रंग देने की कोशिश की है। दरअसल, कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की योग करते हुए एक तस्वीर ट्वीट की है और लिखा है कि योग को विशेष दर्जा और अपनी नीतियों में शामिल करने का काम पंडित नेहरू ने किया। इस ट्वीट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जो जवाब दिया, वह कांग्रेस को अच्छा नहीं लगेगा।

पीएम मोदी का अमेरिका से संदेश

योग दिवस की सुबह पीएम मोदी ने देशवासियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि जो जोड़ता है वो योग है। इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है, जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।

कांग्रेस का ट्वीट

कांग्रेस पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ट्वीट किया कि “इंटरनेशलन योग दिवस के मौके पर हम पंडित नेहरू को धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने योग को पॉपुलर बनाने और इसके लिए राष्ट्रीय नीति तैयार करने का काम किया। हम भारत की इस प्राचीन कला और दर्शन के महत्व को समझते हैं, जिससे शारीरिक और मानसिक शांति मिलती है। योग हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने का काम करता है”

कांग्रेस के ट्वीट पर शशि थरूर का री-ट्वीट

कांग्रेस के इस ट्वीट को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी री-ट्वीट किया है। लेकिन उन्होंने जो लिखा है, शायद वह कांग्रेस को नापसंद होगा। थरूर ने लिखा कि “वास्तव में…हमें उनका भी धन्यवाद करना चाहिए जिन्होंने योग को फिर से जीवित किया और इसे दुनिया भर में लोकप्रिय बनाया। इसमें हमारी सरकार, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्रालय शामिल हैं। इन सभी ने मिलकर योग का अंतरराष्ट्रीयकरण किया है। शशि थरूर ने आगे लिखा कि मैं दशकों से कहता आ रहा हूं कि दुनियाभर में योग हमारी सॉफ्टपावर का मुख्य हिस्सा है। इसे मान्यता मिलते देखना अच्छा लगता है”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here