क्या राजनीति वाकई जहर है? ये सवाल बार-बार लोगों के मन में उठता है। देश की राजनीति में पहले नेता चुनाव में समर्थकों को खुश करने के लिए विवादित बोल बोल जाते हैं और इसके बाद सफाई देने की होड़ में शामिल हो जाते हैं। ताजा वाकया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का है। खड़गे ने क्या बोला और क्या दी सफाई पढ़िये आगे…

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वे प्रचार करने कुलबर्गी पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जहां उन्होंने पीएम मोदी को जहरिला सांप बता दिया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी एक जहरीले सांप हैं। आगे कहा कि अब आप कहेंगे कि अगर आप इन्हें चखेंगे तो मर जाएंगे। बता दें कि अपने इस बयान के बाद खड़गे बीजेपी के निशाने पर आ गये। बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने खड़गे पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने PM मोदी से क्यों की अपील? जानिये इस ख़बर में…

अनुराग ठाकुर ने खड़गे को घेरा

कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी अध्यक्ष बनाया लेकिन कोई भी उन्हें ऐसा नहीं मानता। इसलिए उन्होंने सोनिया गांधी द्वारा दिए गए बयान से भी बदतर एक बयान देने के बारे में सोचा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार हार से बौखला गई है। इसके नेता पीएम मोदी को मौत का सौदागर, नीच, सांप, बिच्छू कहते हैं।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे बोलीं- माफी मांगें खड़गे

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सीनियर नेता और अध्यक्ष हैं। वह दुनिया को क्या बताना चाहता है? पीएम नरेंद्र मोदी हमारे देश के पीएम हैं और पूरी दुनिया उनका सम्मान करती है और पीएम के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दिखाता है कि कांग्रेस किस स्तर तक गिर गई है। हम चाहते हैं कि वह देश से माफी मांगे।

अपने बयान से पलटे कांग्रेस अध्यक्ष

घिरता देख कांग्रेस अध्यक्ष तुरंत बैकफुट पर आ गये। मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘जहरीले सांप’ वाले बयान पर सफाई दी है। उन्होंने गुरुवार को कालाबुरागी में रैली के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी जहरीले सांप की तरह है, आप सोचेंगे कि ये जहर है या नहीं, यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। अब उन्होंने कहा कि मैं निजी टिप्पणी नहीं करता, मैंने बीजेपी को सांप जैसा बताया। मेरा बयान उनकी विचारधारा के संदर्भ में था।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ये बयान पीएम मोदी के लिए नहीं था, मेरा मतलब था कि बीजेपी की विचारधारा ‘सांप की तरह’ है। मैंने पीएम मोदी के लिए व्यक्तिगत रूप से ये कभी नहीं कहा, मैंने कहा कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है और अगर आप इसे छूने की कोशिश करते हैं, तो आपकी मृत्यु निश्चित है।

यह भी पढ़ें- आनंद मोहन की रिहाई पर नी​तीश सरकार कटघरे में, सरकार के सहयोगी वाम दलों ने भी उठाए सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here