बिलासपुर में कांग्रेस के मशाल रैली चल रही थी… समापन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस का मंच गिर गया.. जिससे मंच पर  मौजूद कांग्रेसी नेता नीचे गिर गए….कुछ नेताओं को हल्की चोटें भी आईं… इस दौरान कांग्रेसी नेता मंच को संबोधित कर रहे थे… मशाल रैली में प्रदेश के कई मंत्री और कांग्रेस नेता शामिल हुए थे…कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम,शैलेष पांडेय,चंदन यादव समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद थे….मामला देवकीनंदन चौक का है …।

दरअसल मशाल रैली के दौरान मंच पर कांग्रेस नेताओं की स्पीच चल रही थी…आम लोगों को संबोधित किया जा रहा था…तभी मंच पर ज्यादा लोगों के पहुंचने और दबाव बनने से मंच अनियंत्रित हो गया…और नीचे जा गिरा…जिससे कई नेताओं को मामूली चोटें आई हैं…।

दरअसल रविवार को गांधी चौक पर मशाल रैली शुरू होने से पहले कांग्रेस ने गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया… इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और कांग्रेस के सीनियर मंत्री टीएस सिंहदेव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पीएचई मंत्री रूद्र गुरु, मंत्री शिव डहरिया मौजूद रहे…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here