कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। आज लगातार तीसरे दिन वो दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में मौजूद हैं। यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक को उनके ‘शाही परिवार’ परिवार का ATM बनाना चाहती है।
यह भी पढ़ें- बजरंग दल पर बैन की बात पर भड़के CM शिवराज, बोले- सिमी को खाद-पानी कौन देता था?
‘हम क्या चाहते हैं और कांग्रेस क्या चाहती है’?
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारा प्रयास है कि कर्नाटक औद्योगिक विकास में नंबर-1 बने, हमारी कोशिश है कि कर्नाटक कृषि विकास में नंबर-1 बने, हमारा लक्ष्य है कि कर्नाटक स्वास्थ्य और शिक्षा में नंबर-1 बने। लेकिन, कांग्रेस क्या चाहती है? कांग्रेस कर्नाटक को, दिल्ली में जो उनका ‘शाही परिवार’ बैठा है, उस परिवार का नंबर-1 ATM बनाना चाहती है।”
यह भी पढ़ें- शरद पवार के इस्तीफे के बाद NCP में चला इस्तीफों का दौर, पवार से पद वापस लेने की मांग
उनका एक नेता रिटायर हो रहा है- मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, “10 मई मतदान का दिन बहुत दूर नहीं है, बीजेपी का संकल्प है कि कर्नाटक को नंबर 1 बनाना है, कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना और कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग सुपर पावर बनाना है। तो वही कांग्रेस वोट मांग रही है और कह रही है कि हमारा एक नेता रिटायर होने वाला है। वो आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि उनका एक नेता रिटायर हो रहा है।”
बजरंग बली की जय के नारे
पीएम मोदी ने इस दौरान ‘भारत माता की जय और बजरंग बली की जय’ का नारा भी लगाया। मोदी ने कहा कि मैं शान्ति और सद्भावना का सन्देश देने वाले सभी मठों, तीर्थंकरों और संतों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। आज जिस ‘सबका साथ और सबका विकास’ का मंत्र लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें सभी संतों की ही प्रेरणा है।
यह भी पढ़ें- समलैंगिक विवाह: केंद्र का कानूनी मान्यता देने से इंकार, SC में दी सामाजिक फायदा देने पर सहमति