कांग्रेस की ‘भारत जोड़ों यात्रा’ जारी है, कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा तमिलनाडु से शनिवार को केरल एंट्री कर गई है, हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया।

कांग्रेस का मलयालम गान लॉन्च

इस मौके पर  कांग्रेस भारत जोड़ों यात्रा का अपना मलयालम गान लॉन्च किया, राहुल गांधी के नेतृत्व में जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेताओं की मौजूददगी में इस गान का शुभारंभ किया गया।

सब साथ में आएं, विपक्ष की जिम्मेदारी- राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों से बात की, उन्होने कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, इममें हर निकाय की भूमिका है, राहुल ने कहा कि यह पूरे विपक्ष की जिम्मेदारी हैं, कि सब एक साथ आएं, मुझे पूरा भरोसा है।

केरल में 19 दिनों तक चलेगी यात्रा

बतादें कि रविवार को कांग्रेस की भारत जोड़ी यात्रा केरल की राजधानी के परसाला इलाके से शुरू हुई, केरल में यह यात्रा 19 दिनों तक चलेगी, इस मौके पर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद के. सुधाकरन, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन, और एआईसीसी महासचिव तारिक अनवर और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here