लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, इस लिस्ट में 4 राज्यों के 43 प्रत्याशियों का नामों की घोषणा की गई है, जिसमें 13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी, एक मुस्लिम को टिकट दिया है, सूची में असम से सबसे ज्यादा 12 सीटों पर ऐलान किया है, तो मध्य प्रदेश और राजस्थान से 10-10, तो वहीं गुजरात की 7 और उत्तराखंड से 3 और दमनदीव से एक प्रत्याशी की घोषणा की है।
मध्यप्रदेश की 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा
बता दें कि छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस और कमलनाथ का गढ़ माना जाता है, जहां से पार्टी ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को पार्टी प्रत्याशी बनाया है, वहीं भिंड से फूल सिंह बरैया को चुनाव मैदान में उतारा है, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर पटेल, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, मंडला से ओंकार सिंह मरकाम, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मुवेल, खरगोन से पोरलाल खरते और बैतूल से रामू टेकाम को अपना प्रत्याशी बनाया है…।
दिल्ली पार्टी मुख्यालय में नामों पर मुहर
दरअसल बीते दिनों दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई थी, जिसमें इन नामों पर मुहर लगी थी, इससे पहले सीईसी की पहली बैठक बीते 7 मार्च को हुई थी, जिसमें 8 मार्च को 39 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हुई थी, जिसमें केरल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, तेलंगाना, सिक्किम, और त्रिपुरा सीटों पर नामों की घोषणा हुई थी..।
कब होगा चुनाव ?
दरअसल निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है, इसके पहले सभी दल अपने-अपने स्तरों पर तैयारियां कर रही हैं, साथ ही अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रही हैं…।
देश में CAA लागू, केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी
श्योपुर: कूनो नेशनल पार्क में गूंजी किलकारी, मादा चीता गामिनी ने 5 शावकों को दिया जन्म
देश में 16 एयरपोर्ट टर्मिनल्स का लोकार्पण-शिलान्यास, एमपी को नए एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात
रीवा के अस्पताल में 100 फीट ऊंचा ध्वज स्तंभ का लोकार्पण, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल रहे मौजूद