कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक आते आते प्रचार अभियान जहरीला होता जा रहा है. राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर निम्न स्तरीय टिप्पणियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर बहुत गंभीर आरोप लगा दिया है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का आरोप है कि बीजेपी नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं.
खड़गे की हत्या करवाना चाहती है बीजेपी- सुरजेवाला
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी इस हद तक नीचे गिर गयी है कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या करवाना चाहती है. इस क्रम में उन्होंने कहा कि बीजेपी को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है. इसलिए बीजेपी की परेशानी बढ़ गयी है. कर्नाटक की जनता कांग्रेस पर अपना प्यार लुटा रही है, इसलिए बीजेपी बौखला गयी है.
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में PM मोदी का मेगा रोड शो, 19 विधानसभा क्षेत्रों को करेंगे कवर
वो जान गये हैं, माहौल उनके खिलाफ है- सुरजेवाला
सुरजेवाला के अनुसार कर्नाटक चुनाव प्रचार के क्रम में बीजेपी यह जान गयी है कि माहौल उनके खिलाफ है. इसलिए अब वह मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि चित्तपुर के बीजेपी उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ ने खड़गे के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें और उनके परिवार को खत्म करने की बात करते हुए सुना जा सकता है.
सुरजेवाला ने ऑडियो क्लिप भी सुनाई
सुरजेवाला ने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई, जिसे चित्तापुर से बीजेपी उम्मीदवार की आवाज बताया जा रहा है. रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी उम्मीदवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का चहेता भी करार दिया.
यह भी पढ़ें- …अब एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला को बिच्छू ने काटा, महिला सुरक्षित