हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन सामने आया है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने आज शिमला नगर निगम चुनाव में कुल 34 में से 24 वार्डों पर जीत हासिल कर दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया।
कांग्रेस ने इसके साथ ही प्रतिष्ठित निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराकर SMC पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले SMC पर बीजेपी का कब्जा था।
शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि बीजेपी ने 09 वार्डों पर जीत हासिल की है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सिर्फ एक वार्ड पर जीत दर्ज करने में सफल रही। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने 34-34 उम्मीदवार खड़े किए थे और माकपा ने चार उम्मीदवार खड़े किए थे।
AAP का नहीं खुला खाता
वहीं, आम आदमी पार्टी ने 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन उसे एक भी सीट नहीं मिली है। इसके अलावा सभी नौ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव हार गए हैं। चुनावी मैदान में कुल 102 प्रत्याशी थे। बता दें, कांग्रेस ने दिसंबर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में 68 में से 40 सीटों पर जीत हासिल की थी।
बता दें, बीजेपी ने 2017 के एसएमसी चुनावों में 32 वर्ष में पहली बार 17 वार्ड जीतकर नगर निकाय कांग्रेस से छीन लिया था, जिसको कांग्रेस ने वापस बीजेपी से हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में फूटा बजरंग दल कार्यकर्ताओं का गुस्सा, कांग्रेस दफ्तर में जमकर की तोड़फोड़