उत्तराखंड: देश में इन दिनों फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है, कई राज्यों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, उत्तराखंड में रविवार को कोविड संक्रमण के 30 नए केस दर्ज किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग मुताबिक देहरादून के 21, हरिद्वार में 4, नैनीताल में 3 और ऊधमसिंह नगर से 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, तो वहीं 66 कोविड संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं…अब राज्य में कोरोना एक्टिव केस 81 रह गई है…।
राज्य में रविवार को 21 लोगों ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई है…।