देश में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर डराने लगा है, हलांकि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बतायी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में बीते 6 महीने के बाद एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 3,824 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,389 हो गई है।
05 लोगों की मौत
रविवार को आये आंकड़ों में कोरोना से पांच लोगों की मौत भी हुई है और इसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,881 हो गई है। महाराष्ट्र में आज राज्य में 562 नए मामले सामने आए और कोविड से तीन लोगों की मौत हुई। सक्रिय मामले 3,488 हैं। इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.24 प्रतिशत दर्ज की गई।
ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत
कोरोना नामक इस बीमारी से अब तक देश में 4,47,22,605 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस तरह सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.04 प्रतिशत है। वहीं बात अगर कोरोना से ठीक होने की करें तो राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। बता दें कि राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक वैक्सीन की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह का बड़ा ऐलान, ‘शरद पवार के नेतृत्व में लड़ेंगे आदिवासियों की लड़ाई’
केरल और महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस
देश में फिलहाल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित केरल और महाराष्ट्र हैं. केरल में कोरोना के 4,953 सक्रिय मामले हैं जबकि महाराष्ट्र में 3,324 हैं. महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे, सांगली, कोल्हापुर और सतारा में सबसे अधिक मामले मिल रहे हैं. गुजरात (2,294), कर्नाटक (1,259), दिल्ली (1,216), और हिमाचल प्रदेश (1,196) अन्य राज्य हैं जहां कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं.
ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक संगठन SFJ की असम के CM सरमा को खुली धमकी, कहा: हमारी लड़ाई से दूर रहें, वरना…