चीन (China) में एक बार फिर कोरोना की नई लहर (Corona New Wave) का खतरा बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना का XBB वेरिएंट जून में कहर बरपा सकता है. माना जा रहा है कि जून तक यह नया वेरिएंट काफी तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल जाएगा और उस दौरान लगभग 65 मिलियन लोगों को संक्रमित कर सकता है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ (Zero Covid Policy) के खत्म होने के बाद से XBB वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. जून महीने में ये अपने पीक पर होगा. तब हर हफ्ते कोविड के 6.5 करोड़ केस देखे को मिल सकते हैं. वहीं इस हालात से निपटने के लिए कोरोना की नई वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है.

दो नए टीकों को मिलेगी मंजूरी- सूत्र

प्रमुख चीनी एपिडेमियोलॉजिस्ट Epidemiologist झोंग नानशान (Zhong Nanshan) ने कहा कि XBB ऑमिक्रॉन सबवेरिएंट्स (XBB. 1.9.1, XBB. 1.5, और XBB. 1.16 सहित) के लिए दो नए टीकों को प्रारंभिक मंजूरी मिल गई है. गुआंगजौ में आयोजित एक बायोटेक संगोष्ठी में बोलते हुए, झोंग ने कहा कि तीन से चार अन्य टीकों को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी।

बुजुर्गों के लिए बूस्टर कार्यक्रम की जरूरत- विशेषज्ञ

हलांकि, चीनी अधिकारियों का दावा है कि वर्तमान लहर कम गंभीर होगी, लेकिन सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना ​​है कि देश की बड़ी बुजुर्ग आबादी की मृत्यु दर में बढ़ोतरी को रोकने के लिए बूस्टर कार्यक्रम और अस्पतालों में एंटीवायरल की आपूर्ति जरूरी है.

भारी विरोध के बाद वापस हुई थी ‘जीरो कोविड पॉलिसी’

चीन में भारी विरोध प्रदर्शन के बाद दिसंबर 2022 में सरकार ने ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ को वापस ले लिया था. कहा जा रहा है कि इसके बाद यह सबसे बड़ी कोरोना लहर हो सकती है. इससे पहले चीन में जब कोरोना की लहर आई थी, तब एक दिन में सबसे ज्यादा 3.7 करोड़ केस मिले थे. यह चीन में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here