कोरोना के बढ़ते ग्राफ पर पीएम मोदी की बैठक के बाद राज्य सरकारें सतर्क होना शुरू हो गई हैं… पंजाब सरकार के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने… एहतियाती कदमों की घोषणा की… उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर में… बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं… इसलिए शनिवार की रात 10 बजे से… सोमवार सुबह 6 बजे तक इन शहरों में लॉकडाउन रहेगा… उन्होंने मास्क लगाने की अपील की… साथ ही कहा कि ऐसा नहीं करने पर जनता के हित में सख्ती करनी पड़ेगी… आपको बता दें कि बाकी प्रभावित शहरों में… रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानें बंद रहेंगी… साथ ही 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेजों को… फिर से बंद करने का फैसला किया गया है…