1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है, बजट में वित्त मंत्री ने क्या ऐलान किया… आइए एक नजर डालते हैं।

  •  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरु होगी
  • 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित होंगे
  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे
  • 47 लाख युवाओं को राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा
  • MSME के लिए ऋण गारंटी की नई योजना होगी शुरू
  • राष्ट्रीयवित्तीय सूचना रजिस्ट्री स्थापित की जाएगी
  •  बैंक प्रबंधन सुधार को लेकर कानून में संशोधन किया जायेगा
  • शेयर-लाभांश के पुनः दावे को लेकर एकीकृत आईटी पोर्टल बनेगा
  • महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 लाख से बढ़कर 30 लाख हुई
  • मासिक आय खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से बढ़कर 9 लाख हुई
  • राज्यों को GDP के 3.5% तक राजकोषीय घाटे की अनुमति होगी
  • 2023-24 में 5.9% राजकोषीय घाटे का अनुमान है
  • 2025-26 तक राजकोषीय घाटा 4.5% के नीचे लाया जायेगा
  • मध्यमवर्ग को आयकर रिबेट लिमिट को 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख
  •  7 लाख कम आय वालों को इनकम टैक्स नहीं
  • यह लाभ केवल नई टैक्स रिजीम को चुनने वालों को मिलेगा
  • 3 लाख आय वाले सभी लोगों पर टैक्स नहीं लगेगा
  • आयकर स्लैब 6 से घटकर 5 किया गया
  • 3-6 लाख की आय पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा
  • 6-9 लाख की आय पर 10 फीसदी टैक्स देना होगा
  • 9-12 लाख की आय पर 15 प्रतिशत टैक्स लेगेगा
  • 12-15 लाख की आय पर 20 फीसदी टैक्स
  • 15 लाख से अधिक की आय पर 30% टैक्स
  • रेलवे को 2.4 लाख करोड़ की घोषणा
  • वंदे भारत ट्रेनों की संख्या तेजी से बढ़ाने की भी घोषणा
  •  LED टीवी, खिलौना सस्ता हुआ
  • सिगरेट, कपड़े खरीदना महंगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here