देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ती जा रही है. समूचे विश्व में कहर मचा चुका ये संक्रमण भारत में एक बार फिर गंभीर रूप अख्तियार कर रहा है. पिछले 24 घंटे में 27 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अकेले गुजरात में 6 मरीजों की मौत हो गई. संक्रमण का दैनिक-साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,111 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 6,313 मरीज ठीक भी हुए हैं.
एक्टिव मामलों की संख्या 60 हजार 313
वहीं कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 60,313 हो गई है. यह कुल दर्ज मामलों का 0.13 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 8.4 प्रतिशत पर पहुंच गया है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4.94 प्रतिशत पर है. आईआईटी कानपुर के एक प्रोफसर कह चुके हैं कि अगर यही आलम रहा तो आने वाले सप्ताह में संक्रमण के रोजाना 50-60 हजार मामले सामने आ सकते हैं.
XBB.1.16 वैरिएंट पैदा कर रहा मुश्किल
हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मांडविया यह अपील कर चुके हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है. इससे घबराने की बात नहीं है. देश में XBB.1.16 वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामले इसी वैरिएंट के हैं. मीडिया रिपोर्ट में केंद्र के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अगले 10-12 दिनों में संक्रमण के मामले बढ़ेंगे.