भारत में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या 19 पद के बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती प्रवीन पवार, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, ICMR के राजीव बहल, नीति आयोग से वीके पॉल, गृह सचिव अजय भल्ला, पीएमओ के अधिकारी और अन्य मौजूद रहे।
भारत में फिर से बढ़े कोरोना के मामले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि कोविड 19 अभी खत्म नहीं हुआ है। अधिकारियों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चल रहे निगरानी उपायों को मजबूत करनेका निर्देश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर समीक्षा बैठक में कहा ‘जीनोम अनुक्रमण’ पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मजबूत निगरानी की जरूरत है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मसंतोष को लेकर आगाह किया। कड़ी निगरानी की सलाह दी। राज्यों को अस्पतालों के बुनियादी ढांचे की परिचालन तैयारियां सुनिश्चित करने की सलाह दी गई। प्रधानमंत्री ने मास्क पहनने सहित कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की भी सलाह दी। बुजुर्गों, संक्रमण की दृष्टि से संवेदनशील समूहों के लिए एहतियाती खुराक पर जोर दिया।
बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
आपको बता दें, H3N2 और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट XBB1.16 काफी सक्रिय है और यह लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है, जिसके कारण संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। 22 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए आंकड़ों से यह मालूम हुआ कि देश में अबतक कोरोना के नए मामले 1134 नए केस दर्ज किए गए हैं। बता दें, देशभर में फिलहाल कुल 7,026 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। इस बीच 5 संक्रमितों की मौत भी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ में 1-1 मौत होने की खबर है। इसके साथ ही केरल में एक अन्य कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। वहीं कोरोना संक्रमण दर की अगर बात करें तो यह आंकड़ा 1.09% है।
कोरोना के बढ़े मामलों के बीच केरल में अलर्ट जारी
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि यह बेहतर होगा कि बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करें। कोविड के कारण लॉकडाउन की घोषणा करने वाली केरल की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जाने पर मास्क का उपयोग अनिवार्य होना चाहिए।
कोरोना के नए वैरिएंट XBB1.16 पर नजर
देश में इस वक्त कोरोना के मामले 7 हजार से अधिक है और इसके लिए पीछे कोविड-19 का नया वैरिएंट XBB 1.16 ही जिम्मेदार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओमिक्रॉन से XBB 1.16 का संबंध है और इस वायरस के तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है। कोरोना के नए वैरिएंट XBB1.16 का असर कुल 12 देशों में है जिसमें से सबसे अधिक असर मामले भारत से सामने आ रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच आपको यह जानने की जरूरत है कि कोरोना के नए वैरिएंट XBB1.16 कितना खतरनाक है। यह अपने पूर्ववर्ती वैरिएंट से तेजी से म्यूटेट करता है और काफी आक्रामक होता है। साथ ही प्रसार भी तेजी से होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैरिएंट में तीन स्पाइक म्यूटेशन भी हैं।