देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार एक्टिव बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के 5,880 नए मामले दर्ज किए गए और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज और मंगलवार को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की घोषणा की है। इस बीच, अकेले दिल्ली में बीते 24 घंटे में 700 मामले सामने आए हैं और 4 लोगों की मौत हुई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी 4 मौतें हुई हैं। गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान से एक-एक और केरल से दो मौतों की सूचना मिली है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया RML अस्पताल पहुंचे

स्वास्थ्य मंत्रालय की घोषणा के अनुसार, कोरोना के खिलाफ तैयारियों को लेकर देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया खुद इस मॉक ड्रिल की निगरानी करने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अस्पताल में कोविड-19 को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। हलांकि मांडविया इससे पहले आज सुबह 9.30 बजे एम्स झज्जर में मॉक ड्रिल का निरक्षण करने वाले थे, लेकिन वह दौरा निरस्त करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- ‘अग्निपथ’ योजना को सुप्रीम कोर्ट ने किया OK , हाईकोर्ट का फैसला बरकरार

MP: मध्य प्रदेश अस्पतालों की पर्याप्त व्यवस्था- सारंग

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्था है। कोरोनोवायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी अभ्यास के हिस्से के रूप में उनकी तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मध्य प्रदेश में मॉक ड्रिल जारी है और लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 32 नए मामले आने के साथ सक्रिय मामले 170 हो गए हैं।

UP: साल 2023 के सबसे अधिक मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 319 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। यह इस वर्ष का उच्चतम एक दिवसीय स्पाइक है। यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या भी अब 1,192 हो गई है, जो इस वर्ष सबसे अधिक है।

दिल्ली: अभी और बढ़ेंगे कोरोना के मामले- सौरभ भारद्वाज 

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी में 24 घंटे में कोरोना से हुई 4 मौतों में से 3 की मौत कोरोना समेत अलग-अलग बीमारियों से हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ेंगे क्योंकि यहां घनी आबादी है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 926 नए केस

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 926 नए केस दर्ज हुए जबकि तीन लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। राज्य में फिलहाल कोरोना के 4487 एक्टिव केस हैं। वहीं, राजधानी मुंबई में कोरोना के शुक्रवार को 276 नए एक्टिव केस मिले हैं. लेकिन मुंबई में अबी तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।

‘कोरोना को लेकर अभी चिंता की बात नहीं’

RML निदेशक अजय शुक्ला ने यह भी कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन उतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे जितनी तेजी से पहले बढ़ते थे। उन्होंने कहा कि जो लोग अस्पताल आए हैं उनको पहले से ही कोई बिमारी थी। इनमें से एक दो बच्चे जो आए थे उनमें गंभीर कोविड नहीं है।

कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना बड़ी वजह- IMA

देश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का बयान आया है। एसोसिएशन का कहना है कि देश में कोविड केस के उछाल के पीछे का कारण कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करना, कम परीक्षण दर और कोविड के एक नए संस्करण का उभरना हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here