कोरोना महामारी के बीच जहां ऑक्सीजन की कमी के चलते रोजाना किसी-ना-किसी की जान जा रही है, वहीं नकाबपोश अपराधी इसकी कालाबाजारी में लगे हैं, वही ताजा मामले में दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर आवश्यक उपकरणों की जमाखोरी और कालाबाजारी को लेकर मुंडका पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2000 पल्स ऑक्सीमीटर बरामद हुए हैं।